
कच्चा मकान ढहने से परिवार घायल, हादसे में घर मे रखा सामान व अनाज नष्ट
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 23, 2018
- 1043 views
उत्तर प्रदेश
(करौंदी थाना क्षेत्र)
मेवपुर (सुल्तानपुर) के हाजीपुर बरुआर गाँव मे एक कच्चा मकान गिर जाने से दंपति व दो बच्चे उसमें फंस गए जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस घटना से घर मे रखा सारा सामान तहस नहस हो गया।
हाजीपुर बरुआर निवासी भूलेश्वर नाथ तिवारी पुत्र हरिचरन तिवारी का कच्चा मकान 20 सितंबर की रात ढाई बजे अचानक ढह गया जिससे उसमें सो रहे उनके बेटे ज्ञानदीपक तिवारी इनकी पत्नी सुधा तिवारी व दो बच्चे सोमेश्वर तिवारी (5) व आर्या तिवारी (9) मकान में फंस गए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने घायलावस्था में लोगों को बाहर निकाला जिसमे सभी सुरक्षित बच गए। इस हादसे में घर मे रखा अनाज व सभी सामान नष्ट हो गया।
सूचना मिलने पर डायल 100 की टीम मौके पर पहुची तथा स्थिति का जायजा लिया। वहीं सुबह 8 बजे लेखपाल भी मौके पर पहुचे तथा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है।
रिपोर्टर