भिवंडी शहर में वापस फैल सकता है कोरोना ! नागरिक करें कोव्हिड नियमों का पालन - डाॅ. खरात

भिवंडी।। भिवंडी शहर में कोरोना वायरस से नागरिकों बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय योजना किया गया है वही पर मनपा प्रशासन नागरिकों से बार बार अपील की है कि अगर वे कोरोना वायरस के डर के बिना स्वच्छता का पालन करते है, तो वे इसके प्रभाव से बच सकते है। बतादें कि मनपा प्रशासन द्वारा संचालित 15 प्राथमिक आरोग्य केंद्र नियमित रूप से कार्य कर रहे है। जिसमें खांसी, जुकाम और कोरोना के लक्षण दिखने की पर तत्काल जांच और उचित कार्रवाई की जा रही है.सरकारी, निजी और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ भिवंडी के नागरिकों के सक्रियता व सहयोग से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी आई थी।

लेकिन भिवंडी शहर में अगस्त 2021 के अंत तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.कोरोना रोगियों की संभावित वृद्धि को देखते हुए, नागरिकों से नियमित आधार पर कोविड निवारक सुरक्षा नियमों का पालन करने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइज़र का उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, भीड़-भाड़ वाली जगहों और बाहर जाने से बचने का आग्रह किया जाता है। घर से बाहर जाने तथा वापस आने पर कपड़े धोने, साबुन से स्नान करने, बाहर से लाए गए सामान को कीटाणु रहित करने और जरूरत पड़ने पर डॉक्टरों से खुद की कोविड जांच करवाकर कोव्हिड नियमों का पालन सख्ती से करने की आवश्यकता है।
वही पर मनपा प्रशासन ने आह्वान करते हुए कहा कि दुकानों और होटलों में काम करने वाले सभी कर्मचारी और मालिक, पावरलूम में काम करने वाले सभी कर्मचारी, रिक्शा चालक और यात्री, बस से यात्रा करने वाले सभी यात्री, सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी,सैलून, स्पा स्टाफ और ग्राहक, लॉज के कर्मचारी और ग्राहक,सुपरमार्केट, मॉल, मूवी थिएटर में कर्मचारी और ग्राहक, बिस्सी - कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी और ग्राहक, शादी समारोह, सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले, सब्जी बाजार और किराने की दुकान के ग्राहक, धार्मिक स्थल, निजी क्लीनिकों में सभी मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी कोविड रोकथाम की दृष्टि से कोविड उपयुक्त व्यवहार (Covid Appropriate Behaviour) का पालन करना आवश्यक है।
     
यदि कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसकी सूचना उस क्षेत्र के नागरिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी को दें। कोविड जैसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। कोविड संक्रमण की स्थिति में सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मरीजों को होम आइसोलेशन दिया जाए.नियमित रूप से कोविड निवारक निर्देशों आदि का पालन करने से कोविड-19 के तीसरी लहर का प्रभाव पूरी तरह से रोकने के लिए मनपा प्रशासन नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

शहर के निजी अस्पताल /क्लीनिक और अस्पतालों में आने वाले मरीजों का इलाज कोविड प्रतिबंध के अनुसार हो और उसके अनुसार कोविड नियमों का पालन होना चाहिए। अस्पतालों द्वारा यह सुनिश्चित नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही कोविड के संदिग्ध मरीजों को बीएनसीएमसी की प्रयोगशाला में कोविड जांच के लिए भेजने की अपील की जा रही है.इस प्रकार का आह्वान भिवंडी मनप ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के.आर.खरात ने की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट