अभैदे दुर्गा मंदिर के चोरी में खरीदार स्वर्ण व्यवसाई सहित 5 धराए एक चोर 3 केसों में आरोपी

दीपक ज्वेलर्स के नाम से रामगढ़  के  आभूषण दुकानदार के द्वारा चोरी किए गए सामानों की थी खरीदारी  पांच लोग  हुए गिरफ्तार

पुलिस के इस कार्रवाई को लोगों के द्वारा खूब मिल रही है सराहना नए थाना अध्यक्ष आते ही रामगढ़ में बदलाव की बयार


रामगढ़  ( कैमूर ) ।। प्रखंड क्षेत्र के अभेदे गांव स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर से बीते शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे चोरों द्वारा दुर्गा मां के मूर्ति में सिंगार किया गया सोने का आभूषण चोरों द्वारा चारदीवारी फांद चोरी कर लिया गया था जिस पर पुजारी द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया था जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी राम कल्याण यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए 24 घंटा से पहले ही चोरी की गई उक्त मंदिर के आभूषण सहित चोरो और  खरीदारी करने वाले दो दुकानदारों को जो कि दीपक ज्वेलर्स और अंकित ज्वेलर्स के नाम से चल रही थी उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया दीपक ज्वेलर्स के नाम से दीपक सेठ तथा अंकित ज्वेलर्स के नाम से चंदन सेठ एवं तीन चोर जिनका नाम रंकज सिंह बिनय सिंह और बिकाश कमकर को पुलिस के द्वारा को गिरफ्तार किया गया दोनों दुकानदारों ने भी कबूला कि हमने चोरों के द्वारा भेजे गए गहनों को खरीदा चोरी हुए मैं मां दुर्गा के दोनों आंख नथिया मांग टीका चोरी हुआ था नोनार के रंकज सिह पहले भी चार लाख के गहने एवं तीन लाख नगद के केस में आरोपित है बताते चलें कि इस समय रामगढ़ चोरी की घटनाओ में लगातार चार दिन से बढ़ोतरी हो रही है लगभग 4 दिन में 7 से 8 चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है दहरक में मां काली के मंदिर से चोरी की घटना तथा रामगढ़ बाजार से गैस सिलेंडर चोरी करते समय चोर पकड़ा गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट