खराब सड़कों को लेकर नागरिकों का प्रदर्शन, पालिका आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी

भिवंडी। भिवंडी शहर में जर्जर सड़कों से त्रस्त नागरिकों का आक्रोश आखिर फूट पड़ा। मानसरोवर, फुलेनगर और गायत्री नगर के निवासियों ने मंगलवार को "काली दिवाली" मनाते हुए सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भिवंडी पालिका आयुक्त और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की तथा सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। नागरिकों का कहना है कि शहर की अधिकांश आरसीसी और पेवर ब्लॉक सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिनके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो गई है। नागरिकों के अनुसार, केवल गड्ढों के कारण अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आसबीबी मस्जिद से लेकर मानसरोवर रोड, फुलेनगर और गायत्री नगर होते हुए वाराला देवी मंदिर तक की सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि उस पर चलना मौत को दावत देने जैसा हो गया है। आंदोलनकारियों ने पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसी मार्ग पर भिवंडी पालिका आयुक्त का सरकारी निवास भी स्थित है, बावजूद इसके सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस रास्ते से रोजाना कई जनप्रतिनिधियों का आना-जाना रहता है, फिर भी किसी ने इस मुद्दे पर आवाज नहीं उठाई। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे पूरे रास्ते को पूरी तरह बंद कर उग्र आंदोलन करेंगे।

शहरवासियों का कहना है कि वे अब अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए खुद मैदान में उतरने को मजबूर हैं। उनका स्पष्ट संदेश है— “अब सब्र का बांध टूट चुका है, अगर प्रशासन नहीं जागा, तो सड़कों पर ही जवाब मिलेगा।”

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट