ग्राहक खा रहे मच्छर, ढाबा मालिक मौन

थाली में रोटी...हवा में मच्छर.. ग्राहक बेबस... नबाब ढाबा की कहानी


भिवंडी। भिवंडी मनपा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे शहर और हाईवे किनारे स्थित ढाबों में सजावट का दौर तेज हो गया है। चमकदार लाइटों और आकर्षक माहौल के बीच ग्राहकों को बेहद अलग तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। ढाबों के आसपास घनी झाड़ियां और जंगल होने के कारण रात के समय कीड़े-मकोड़ों का जमावड़ा बढ़ गया है। हालात यह है कि खाना खाने आने वाले लोगों को अब मच्छरों के बीच भोजन करना पड़ रहा है। पडघा रोड स्थित चाविंद्रा गांव के पास प्रसिद्ध नबाब ढाबा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राहक मच्छरों व छोटे-छोटे उड़ने वाले कीड़ों से बेहद परेशान हैं। एक ग्राहक शिकायत करते हुए कहता दिख रहा है कि “हम यहां खाना खाने आए हैं, लेकिन यहां हमें मच्छर और कीड़े खिलाए जा रहे हैं।”

ग्राहकों का कहना है कि उन्होंने समस्या की जानकारी ढाबा संचालक को दी, लेकिन कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया। ढाबा मालिकों की लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि रोशनी और सजावट पर खर्च तो किया जा रहा है, पर स्वच्छता और कीट नियंत्रण को लेकर ढाबा संचालक उदासीन बने हुए है। ग्राहकों की मांग है कि ढाबों पर नियमित फॉगिंग और सफाई का प्रबंध हो, ताकि परिवार लेकर बाहर भोजन का आनंद लेने वालों की सेहत जोखिम में न पड़े,चुनावी माहौल में जहां सफाई और जनसुविधाओं को लेकर दावे किए जा रहे हैं, वही ढाबों पर मच्छरों का यह आतंक प्रशासनिक दावों की पोल खोल रहा है। ग्राहक उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और उन्हें बिना किसी अनचाहे मेहमान के स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट