भिवंडी में अवैध बिजली का शिकार बना 13 वर्षीय बालक दो जख्मी

भिवंडी। भिवंडी शहर में बढ़ती बिजली चोरी ने एक मासूम की जान ले ली। दरगाह दीवान शाह मंजार के पास गोल्डन होटल और हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक सर्विस सेंटर में बुधवार की दोपहर अवैध रूप से खींची गई बिजली के संपर्क में आने से 13 वर्षीय अली अनवर मोमिन की मौत हो गई। जबकि उसके दो छोटे भाई जख्मी है। मृतक अपने पिता के काम में सहयोग कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से खुलेआम बिजली चोरी का धंधा चल रहा है। बताया जाता है कि इरफान इलियास अंसारी नामक वायरमैन आसपास की झोपड़पट्टी सहित कई स्थानों पर अवैध रूप से बिजली सप्लाई कर रहा है। इससे बिजली कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है, साथ ही लोगों की जान पर भी संकट मंडराता रहता है। अंसारी के ऊपर पूर्व में बिजली चोरी के काई मामले दर्ज है। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस हादसे के बाद न तो मृतक के परिजनों और न ही किसी अन्य व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

सूत्रों के अनुसार, इस घटना को दबाने का प्रयास किया गया और बच्चे को जल्दबाजी में दफन भी कर दिया गया। भोईवाडा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ और पुलिस ने भी इसे संज्ञान में नहीं लिया। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही की जाती तो बालक की जान बचाई जा सकती थी। नागरिकों ने बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। वर्तमान में क्षेत्र में दहशत और नाराजगी का माहौल व्याप्त है। नागरिकों का कहना है कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई न होने से कानून का भय समाप्त होता जा रहा है और मासूम जिंदगियां जोखिम में पड़ती जा रही हैं।अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि मामले के उजागर होने के बाद क्या पुलिस प्रशासन जांच की दिशा में कोई ठोस कदम उठाता है या फिर यह मामला भी खामोशी के अंधेरे में खो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट