उड़ान पुल पर चलती पल्सर में अचानक आग, चालक सुरक्षित बचा

भिवंडी। भिवंडी के स्वं राजीव गांधी उडान पुल पर देर रात एक चलते हुए दोपहिया वाहन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, गैबी नगर निवासी अर्फज सिद्दीकी अपनी बजाज पल्सर बाइक से बागे फ़िरदौस मस्जिद से धामणकर नाका की दिशा में जा रहे थे। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे जब अर्फज पुल पर पहुंचे, तभी बाइक में अचानक धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग भड़क गई। चालक ने तुरंत बाइक को सड़क किनारे रोककर खुद को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया।सूचना मिलने पर भिवंडी अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी बाइक जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।इस घटना के चलते पुल पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट