भिवंडी में देसी कट्टा बरामद: 45 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की सख्त कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 24, 2025
- 96 views
भिवंडी। भिवंडी में अवैध हथियारों के बढ़ते खतरे पर लगाम कसते हुए निजामपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नदीनाका विसर्जन घाट क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसकी तलाशी में 15 हजार रुपये की कीमत का देसी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साजिद इस्माइल सय्यद उर्फ साजिद काल्या (45) के रूप में हुई है, जो नदीनाका क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है। पुलिस सिपाही अनिल संभाजी सापते ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार, 21 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे पुलिस टीम ने संदिग्ध हरकत के चलते साजिद को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास अवैध हथियार मिला। पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा की धारा 37(1)(3) और 135 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद चव्हाण के मार्गदर्शन में जारी है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि हथियार आरोपी को कहां से मिला और कहीं इसका इस्तेमाल किसी आपराधिक वारदात में तो नहीं हुआ।


रिपोर्टर