एनसीपी के राष्ट्रीय नेताओं का उत्तर प्रदेश का तूफानी दौरा

नई दिल्ली ।। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी ने उत्तर प्रदेश में ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय  महासचिव केके शर्मा और   राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पारसनाथ तिवारी  उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरे पर रवाना हो रहे हैं।

बताया जाता है कि श्री शर्मा और श्री तिवारी ५ सितंबर को दिल्ली से एमएलडीटी एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे । वाराणसी के सर्किट हाउस में वे ६ सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसी दिन वे मुगल सराय में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम वे मुगल सराय में करेंगे ।

दोनों नेता ७ सितंबर को कार द्वारा प्रयाग राज पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे । इसी दिन वे कार द्वारा कानपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम कानपुर के सर्किट हाउस में करेंगे ।

श्री शर्मा और श्री तिवारी ८ सितंबर को कानपुर  सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसी दिन वे कार द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे । 

श्री शर्मा ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य संगठन को चुस्त दुरुस्त करना और चुनावी तैयारियों का जायजा लेना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास शरद पवार की नीतियों से ही हो सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट