आवास का पैसा खर्च करने के बाद लाभार्थी ने नहीं छोड़ा छत

ग्राम सचिव के द्वारा छत न छोड़ने की लाभार्थी को जारी की गयी नोटिस ...


नोटिस मिलने पर लाभार्थी ने ग्राम सचिव के ऊपर पैसा मांगने का लगाया आरोप ...


 अमानीगंज, अयोध्या ।। विकासखंड अमानीगंज के ग्रामसभा पूरा सुमेरपुर के   कुसुम कुमारी पत्नी मनोबल को आवास से वंचित कर दिया गया पीड़िता ने तहसील दिवस में शिकायत करते हुए सेक्रेटरी (ग्राम विकास अधिकारी) पर गम्भीर आरोप लगाया है कि उसका नाम आवास  की सूची में है सिकरेट्री द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गई ।पीड़िता ने पैसा देने से मना कर दिया तो सिकरेट्री ने सूची में अपात्र लिखकर आवास से वंचित कर दिया । वही ग्राम सभा की ही निवासी विदा पत्नी शरीफ ने भी प्रार्थनापत्र देते हुए आरोप लगाया है कि  आवास के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहे है नही आवास की सूची में अपात्र दिखा दिया जाएगा पीड़ित महिला शनिवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया ।

   इस संबंध में जब  ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेन्द्र ने बताया कि  सारे आरोप निराधार है।कुसुम पत्नी मनोबल के पति के दो भाई और ससुर को प्रधानमंत्री आवास दिया जा चुका है कुसुम अपने ससुर के साथ निवास करती हैवहीं  विदा पत्नी सरीफ जिनका प्रधानमंत्री आवास की  सूची में 8 नम्बर पर है लक्ष्य आते ही आवास दे दिया जाएगा।वहीं जाबिर अली पुत्र सरीफ को आवास दिया गया है आवास का पैसा भी खाते में भेज दिया गया है। जबीर के द्वारा आवास का पैसा खर्च कर दिया गया छत नहीं डाल रहे है छत छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है सारे शिकायत निराधार और गलत है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट