पुलिस टीम ने परत दर परत साक्ष्यों को खंगाल कर आखिरकार अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया

ब्यावरा ।। थाना ब्यावरा शहर क्षेत्र अंतर्गत हुई एक व्यक्ति की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस टीम ने भी लगातार प्रयास कर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया, मामले की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान द्वारा प्राथमिकता से संज्ञान लेकर अपराध से जुड़े लोगों को हर संभव प्रयास कर गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए जिस पर पुलिस टीम को परत दर परत साक्ष्य खंगाल कर विवेचना करते हुए आखिरकार सफलता प्राप्त हुई। 

दिनांक 23.08.21 को फरियादी भंवर लाल बंजारा उम्र 60 साल नि कटारिया खेडी छावन बंजारा का पुरा ने थाने पहुंचकर बताया कि अजनार नदी के किनारे मेरा छोटा भाई मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है, जिसके सिर करम पर चोट है और काफी खुन बह रहा है। मेरा भाई 08-09 साल से पागल था जिसका काफी इलाज कराया पर वह ठीक ना हो सका जिस कारण उसकी पत्नि भी उसे छोड कर चली गई। 

मेरे भाई की एक बच्ची भी है जिसकी शादी कर दी गई है, पत्नी के जाने के बाद से ही मेरा भाई जल मन्दिर के पास ही रहता था और वहीं मछली बाजार से मछली मांगकर तपेली मे बनाकर खाता पिता था, किसी आज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है, फरियादी की सूचना पर थाना ब्यावरा शहर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 508/21 धारा 302 भादवि के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया है।            

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी श्रीमति किरण अहिरवार के मार्गदर्शन मे आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई साथ ही आरोपी कि पतारसी हेतु विशेष निर्देश दिये गये निर्देशो के पालन मे घटनास्थल के आसपास हर छोटे से छोटे पॉइंट पर विवेचना की गई साथ ही मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए। मौके पर उपलब्ध सी सी टी वी केमरे से निकली गई जानकारी एवं साक्षी गणों के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान की गई और उक्त संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, पूछताछ के दौरान संदेही ने अपना नाम बाबुपुरी गोस्वामी, उम्र 52 साल नि.मुरानीया, थाना रुठियाई हाल अस्पताल रोड पर बनी दुकान के सामने रहना बताया। 

संदेही बाबू पूरी से विस्तृत पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मृतक के साथ शराब पीने के लिए उठता बैठता था, वहीं घटना दिनांक को सुबह 4:00 बजे जगत चौक के पास शराब पीने पिलाने की बात पर से आपस में लड़ाई झगड़ा होने से मृतक को अधिक चोट आ जाने के कारण उसे बोरी में भरकर उसके रहने वाले स्थान जल मंदिर पर लाकर पटकना व फिर से ईटों से चोट पहुंचाना बताया। फिर वही से म्रतक की तपेली व कपडे उठाकर लाना व अपने पास रखे होना बताया। 

आरोपी के बताए अनुसार उसकी निशानदेही पर मृतक के कपडे व तपेली को म्रतक के परिजनो को दिखाया गया जिन्हें उनके द्वारा पहचान लिया गया, आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार लेने पर उसे जुर्म सदर में विधिवत गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय पेश किया गया है। 

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर कार्यवाहक निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक कार्यवाहक लीला शंकर भाटी, सहायक उपनिरीक्षक युधिष्ठिर शर्मा, आरक्षक राम रघुवंशी एवं आरक्षक चंदन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट