मतदाता पंजीकरण के लिए भिवंडी प्रांत अधिकारी का अनूठा पहल

भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका के आगामी वर्ष में होने जा रहे चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग एवं राजस्व विभाग द्वारा नयें मतदाताओं का पंजीकरण करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे है.हालांकि इस गणेशोत्सव के अवसर पर भिवंडी शहर में एक अनूठा मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है जिसे भिवंडी प्रांत अधिकारी बालासाहेब वाकचौरे ने "उत्सव गणेशाचा, जागर माताधिकाराचा" नाम दिया है। इस अभियान के अंर्तगत सार्वजनिक गणेश पंडालों सहित धार्मिक स्थलों के विभिन्न स्थानों पर भिवंडी प्रांत अधिकारी ने मतदाताओं को जागृति करने हेतु मतदाता यादी में  पंजीकरण करवाने के लिए बैनर व पोस्टर लगवाया है।

भिवंडी में आगामी वर्ष में महानगर पालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति और स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए मोर्चा व रैलियों का आयोजन कर रहे है.इसके साथ ही दूसरी तरफ चुनाव तथा राजस्व विभाग ने चुनाव के समय ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए नये मतदाताओं को मतदान यादी में  पंजीकरण करने के लिए जागरूक अभियान शुरू किया है। नागरिकों के सामने मतदान यादी में नाम चढ़ाने के लिए अनेक प्रकार की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जिसके कारण चुनाव के समय बोगस मतदान का खुलासा होता है. जिसका फायदा स्थानीय जनप्रतिनिधि उठा लेते है। यही नहीं कुछ दलाल किस्म के लोग भी सक्रिय होकर मतदाता यादी में नाम चढ़ाने के लिए पैसे की मांग करते है.जो मतदाताओं को भ्रमित करती है इन सभी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अधिक से अधिक नागरिकों के लिए अपनी पहल पर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना संभव बनाने के लिए भिवंडी प्रांत अधिकारी ने भिवंडी में एक ऐसा अनूठा मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। कई दक्ष नागरिकों का मानना है कि इस अभियान से नागरिकों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और मतदाता पंजीकरण जो नागरिकों के लिए कठिन है.इस अभियान के माध्यम से सुगम बन गया है।
       
धार्मिक स्थलों व बाजारों सहित अन्य जगहों पर जहां ज्यादा भीड़ होती है उन जगहों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ''उत्सव गणेशाचा, जागर माताधिकार'' अभियान चलाया जा रहा है और.भिवंडी के प्रांत अधिकारी बालासाहेब वाकचौरे ने कहा कि नागरिकों की जागरूकता के लिए विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए गए है जिससे लोगों में जागरूकता आएगी और अधिक से अधिक नागरिक मतदाता यादी में पंजीकरण के लिए पहल करेंगे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट