धामणकर नाका मित्र मंडल गणेशोत्सव में महारक्तदान शिविर का आयोजन

भिवंडी। रक्तदान को जीवनदान व सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है. जिसके तहत धामणकर नाका मित्र मंडल आगे आकर पिछले गणेशोत्सव से ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर सामाजिक कार्य कर रहा है.इस प्रकार का वक्तव्य विधायक संजय केलकर ने धामणकर नाका मित्र मंडल द्वारा स्थापित सार्वजनिक गणेशोत्सव के रक्त शिविर का उद्घाटन करने के बाद कहा। वही पर गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर आदर्श कार्य स्थापित करने और इस पर्व को स्वास्थ्य उत्सव के रूप में मनाने के लिए धामणकर नाका मित्र मंडल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष संतोष एम.शेट्टी और पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दरमियान मंडल के अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि कोव्हिड काल के दरमियान हर जगह पर पर रक्त की कमी देखी गयी.जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी दबाव पड़ा। आज भी शस्त्रक्रिया के दरमियान एवं विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को रक्त की जरुरत पड़ती है.पिछले साल गणेशोत्सव में लगातार दस दिन तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 500 बोतल रक्त संकलन किया। इस बार ठाणे जिले के स्वर्गीय वामनराव ओक रक्त पेढी के सहयोग से पूरे दिन चले महा रक्त दान शिविर में 145 बोतल रक्त संकलन किया गया है। सभी रक्तदाताओं को मंडल की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट