
दीवार के मलबे में दबकर अधेड़ की मौत
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 17, 2021
- 585 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसवार कला में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे अचानक एक मिट्टी की दीवार ढह गई । जिसके मलबे में दबकर पचपन वर्षीय अधेड़ रामबरन गुप्ता पुत्र बच्चू लाल की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए परिजनों की इच्छा पर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया । वहीं थाना क्षेत्र के ही कुईधना गांव में हनुमान दीन का नौ वर्षीय पुत्र ऋषभ एवं रामकोट की दस वर्षीय बेटी पलक खेलते समय दीवाल के मलबे में दबने से घायल हो गई । जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है ।
रिपोर्टर