भिवंडी मनपा की पुरानी इमारत में पानी रिसाव से हजारों दस्तावेज़ खराब

भिवंडी ।। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण मनपा प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर हुई है। मनपा मुख्यालय की पुरानी इमारत के तीन महीने पहले टूटे छत का सीमेंट पतरा, नहीं बदली होने से नागरिकों के लाखों दस्तावेज़ पानी में भींग कर खराब हो चुके है। यही नहीं इस पुरानी इमारत में प्रभाग समिति क्रमांक 01,02 का कार्यालय सहित परवाना विभाग, भविष्य निधि विभाग, एलबीटी विभाग, जन्ममृत्यु विभाग व अन्य विभाग सहित निजामपुरा पुलिस थाना भी है.छत का पूरा पानी सीढ़ियों से होते हुए नीचे तक बहता रहता है.इस इमारत के तीसरे मंजिल पर स्थित क्लर्को के कमरे में लगातार छत से पानी टपकता रहता है जिसके कारण एक दर्जन से ज्यादा क्लर्क नागरिकों के  मूलभूत सुविधा हेतु काम करने में समर्थ है.जिससे नागरिकों की संपत्तियां संबंधी काम काज अधर में लटके हुए है.इसके साथ ही लिफ्ट में बिजली करंट उतरने से कभी भी बड़ा हादसे होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.प्रभाग समिति क्रमांक 02 में काम कर रहे क्लर्को ने बताया कि बरसात के पूर्व आऐ तूफान में छत का सीमेंट पतरा टूट गया था.जिसके मरम्मत के लिए तीन से चार बार पत्र व्यवहार किया गया.किन्तु तीन महीने बीत जाने के बाद भी छत पर सीमेंट पतरे नहीं लगाऐ गये.जिसके कारण बरसात का पूरा पानी छत से होते हुए कमरों में आता है.पानी का रिसाव इतना ज्यादा है कि इसका असर तीसरे मंजिल से होते हुए ग्राउंड प्लोर तक पहुँच जाता है.छत से लगातार पानी टपकने के कारण कई कमरों के बिजली कनेक्शन काट दिये गये है.इस सबंध में मनपा के मुख्य अभियंता एल.पी.गायकवाड़ से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मुख्यालय के पुरानी इमारत के छत का पतरा टूटने की शिकायत प्राप्त हुआ है.जिसके मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाया गया है जल्द ही मरम्मत काम शुरू किया जायेगा। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट