
भिवंडी शहर में 26 सितंबर को होगा पल्स पोलियो का अभियान, नागरिक करें सहयोग---- मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 18, 2021
- 436 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा पल्स पोलिया अभियान अंर्तगत 0 से 5 वर्ष के बच्चों में 26 सितंबर को पल्स पोलिया का डोस दिया जायेगा.इस अभियान की समीक्षा के लिए मनपा आयुक्त ने एक बैठक बुलाई। बैठक के दरमियान मनपा आयुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि अपने परिवार के सभी 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पोलिया की एक खुराक अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जरूर दिलवाऐ। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे,मुख्य वैद्यकीय अधिकारी कारभारी खरात, डॉ.वर्षा बारोड चौधरी, डब्ल्यूएचओ समन्वयक डॉ. किशोर चव्हाण, भिवंडी आय एम. ए अध्यक्ष डॉ.उज्ज्वला बर्दापूरकर , सभी 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी व सभी प्रभाग के सहाय्यक आयुक्त सुनील झलके, गिरीश घोष्टेकर,दिलीप खाने, फैजल तातली, सुनील भालेराव,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले आदि अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा कि शहर में पोलियो डोस सहित अन्य सभी टीका प्रभावशाली है या नहीं. इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी प्रकार के सामाजिक माध्यम का इस्तेमाल करना चाहिए. इस अभियान अंर्तगत सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थानों को साथ में लेकर चलना होगा। वही पर आयुक्त ने भिवंडी आय. एम.ए से विशेष पहल करने की अपील की है।
रिपोर्टर