उज्जवला योजना के अंतर्गत महेश्वरी इंडियन गैस एजेंसी द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन का किया वितरण
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 18, 2021
- 259 views
तलेन
माहेश्वरी इणडेन गैस एजेंसी तलेन दारा उज्वाला योजना 2.0 का गरिमापूर्ण कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम
मे अतिथि के रूप मे भाजपा जिला महामंत्री कैलाश सोनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंदर सिह यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, भारत सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष जगदीश लवंवशी, राजेन्द्र जोशी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सीमा संजय भटर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भगवान सिंह भिलाल, अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
कार्यकम का शुभारंभ अतिथि द्रारा माँ सरस्वती का पुजन व दीप प्रवजलीत कर किया गया।
अतिथियो का स्वागत महेश्वरी गैस संचालकों दारा साफा व माला पहनाकर किया गया। जिला महामंत्री कैलाश सोनी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री उजवला योजना 2.0 के बारे व अन्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे बताया । तत्पश्चात कार्यक्रम मे जबलपुर मे आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया।लाईव प्रसारण के पश्चात अतिथितयो दारा उपस्थित पात्रा हितगाहियो को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस मौके पर राधारमण तिवारी, पीरूलाल भतकरिया, कैलाश यादव, नारायण यादव,शिवप्रसाद शर्मा ,महेश भतकरिया, घनश्याम जाटव,श्याम वात्रे, योगेश पाटीदार, आजाद वंशकार
लखन यादव, मानसिह यादव,पवन यादव, राहुल यादव, हितग्राही महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय भट्टर द्वारा किया गया ।
रिपोर्टर