सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत करने के लिए मनपा प्रशासन ने किया युद्ध स्तर पर काम।

भिवंडी। भिवंडी मनपा क्षेत्र के अधिकांश छोटी बड़ी सड़कें मौसमी बरसात से खस्ताहाल हो गयी थी.इन खस्ताहाल सड़कों पर चलना प्रवासियों सहित वाहन चालकों को जानलेवा साबित हो रहा था.इसके साथ ही रविवार को 10 दिन की गणपति बप्पा का विसर्जन होना है जिसके तहत अनेक राजनीतिक पार्टियां सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत करवाने की मांग भिवंडी मनपा आयुक्त सुधारक देशमुख से‌ की थी.जिसके फलस्वरूप मनपा आयुक्त ने शहर के सभी सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिया था.इसी के तहत ही विसर्जन घाट तक जाने वाले सभी सड़कों का मरम्मत काम लगातार दो दिनरात भर युद्ध स्तर पर चलता रहा.स्वं राजीव गांधी उड्डान पुल पर बड़े बड़े गड्ढे थे.जिसे जेसीबी मशीन लगाकर समतल करते हुए मरम्मत किया गया.इसी तरह अनेक छोटी - बड़ी सड़कों भी मरम्मत की गयी है। गत दिनों भिवंडी ट्रैफिक पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र मायने ने यातायात पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से,ट्रैफिक जाम समस्या को देखते हुए गड्ढों की मरम्मत करवाया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट