
भिवंडी के आजमी नगर में गिरी इमारत का गैलरी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 18, 2021
- 465 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत स्थित आजमी नगर, टीपू सुल्तान चौक के पास आज शनिवार दोपहर के पहले 25 वर्ष पुरानी एक मंजिला इमारत की गैलरी उस समय धराशायी हो गयी.जब गैलरी में शौचालय बनाने का काम शुरू था.बतादें कि नवीन गौरीपाडा स्थित आजमी नगर के इमारत क्रमांक 604/4 घटना के समय पूरी खाली होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। किन्तु इमारत गिरने के खबर फैलने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया.क्योंकि गत माह इसी परिसर में एक मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत व 06 महिलाएं जख्मी हुई थी.हालांकि घटना स्थल पर पहुँचे प्रभाग समिति क्रमांक चार के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय निवासियों ने अवरूद्ध रास्ते से मलबे को साफ किया तथा इमारत का धोकादायक हिस्सा भी तोड़ दिया है.इसके साथ ही भोईवाडा पुलिस ने लगी भीड़ को घटना स्थल से दूर किया। स्थानिकों ने बताया कि इस इमारत का नाम कमल पैलेस है.जिसका निर्माण सज्जाद शेठ ने लगभग 25 वर्ष पूर्व करवाया था.हालांकि खबर लिखने तक मनपा प्रशासन के कर्मचारी मौके वारदात पर मौजूद है।
रिपोर्टर