
ओबीसी समाज के अधिकार छीनने की चाल, टोल वसूली जोरों पर लेकिन सड़कें खस्ताहाल - वंचित आघाडी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 19, 2021
- 416 views
भिवंडी।। राज्य के पांच जिले में 05 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहा है। किन्तु सुप्रीम कोर्ट ने इन पांच जिलों में ओबीसी आरक्षण कोटा रद्द करने से ओबीसी उम्मीदवारों के जगह पर सर्व सामन्य वर्ग का नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरा हो चुका है। राज्य के महाविकास आघाडी सरकार द्वारा जारी अध्यादेश ओबीसी को गुमराह करने की साजिश है। इस प्रकार का वक्तव्य वंचित बहुजन आघाडी के ठाणे जिला अध्यक्ष सुनिल भगत ने आज रविवार सुबह पत्रकार परिषद के दौरान कही. इसके साथ उन्होंने कहा कि सड़कों की बदहाली के बावजूद कंपनियों द्वारा टोल वसूली जोरों पर है। जिसके खिलाफ वंचित बहुजन आघाडी ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ठाणे जिला अध्यक्ष सुनिल भगत ने कहा कि महाविकास आघाडी ने घोषणा कर जाहिर किया था कि हम 50 प्रतिशत आरक्षण कोटा के अधीन रहकर अध्यादेश जारी किया है। ओबीसी वोट हासिल करने के लिए अध्यादेश को जारी करना राज्य सरकार की एक चाल थी। जैसे मराठा आरक्षण को शिवसेना, राष्ट्रवादी, कांग्रेस व भाजपा ने खराब किया। ठीक उसी तरह ओबीसी का आरक्षण भी सेना, राष्ट्रवादी, कांग्रेस व भाजपा पार्टियां द्वारा खेल खेला जा रहा है.सुनील भगत ने यह भी कहा कि ओबीसी को इस कपट पूर्ण साजिश से सावधान रहना चाहिए।
ठाणे - भिवंडी - वडपा रोड पर एम एमआरडीए ने मेट्रो का काम शुरू किया है। इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के बावजूद टोल टैक्स वसूला जा रहा है। सड़कें खस्ताहाल होने के कारण टोल वसूली पर रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा ठाणे-भिवंडी सड़क का रखरखाव और मरम्मत एमएमआरडीए द्वारा की जाती है। भिवंडी-ठाणे सड़क का रखरखाव और मरम्मत लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है। ठाणे के जिला अध्यक्ष सुनील भगत ने कहा कि हालांकि दोनों मार्गों पर टोल वसूली जोरों पर है और सड़कें कोमा में है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दोनों सड़कों के रखरखाव और मरम्मत में संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के विरोध में 24 सितंबर को सुबह 11 बजे कशेली टोल नाका पर एक तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्टर