महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की हो उच्च स्तरीय जांच - वीरू

अयोध्या ।। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू ने आज यहां कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता और ध्वस्त कानून व्यवस्था की नजीर है।  सात पेजों के उनके सुसाइड नोट को ही अगर एक सबूत माना जाए तो वह ये बताता है की मठ में ऐसा बहुत कुछ चल रहा था जो प्रदेश सरकार व उसके मुखिया के संज्ञान में था लेकिन समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की उच्च स्तरीय व सममयवद्ध जांच होनी चाहिए। श्री तिवारी ने कहा प्रदेश में साधु संतों की हत्याओं का जिस तरह सिलसिला चल रहा है उससे संतों वा अध्यात्मजगत का भरोसा भाजपा व उसकी सरकारों से उठ गया है। जगह-जगह संत धरना प्रदर्शन वा आत्महत्या की धमकी देने पर मजबूर हैं। रामराज्य का दावा करने वाली सरकार में साधु संतों का जीवन भी सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस पार्टी महंत नरेंद्र गिरी की मृत्यु पर दुखी व स्तब्ध है, पार्टी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट