आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ की छापेमारी

अमानीगंज, अयोध्या ।। अवैध शराब की तलाश में आबकारी विभाग की टीम व थाना खण्डासा पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के पाकड़पुर  पूरे चमरई टोला में कई घरों में छापा मारा। इससे हड़कम्प मच गया। कई लोग अपने घर छोड़कर भाग गए। टीम ने एक घर से 5 लीटर अबैध शराब के अलावा करीब 50 किलो लहन को टीम ने नष्ट किया।सोमवार की शाम करीब पांच बजे प्रवर्तन 2 अयोध्या आबकारी विभाग व पुलिस टीम की छापेमारी से खंडासा थाना क्षेत्र के चमरई गांव में लोग अपने घरों को छोड़कर भाग निकले।टीम ने इस दौरान करीब एक दर्जन घरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम ने एक व्यक्ति के घर से 5 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद की। मौके पर प्लास्टिक के डिब्बे में भिगोए गए लगभग 50 किलो लहन को भी नष्ट करवाते हुए परिवर्तन दो अयोध्या आबकारी अधिकारी अमृता श्रीवास्तव ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाली लोगों के परिजनों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि अवैध कच्ची शराब बनाते या बेच दे पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट