दो लाख नकद, मोटरसाइकिल तथा मंदिर में चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के अलग अलग क्षेत्रों में एक दिन के भीतर तीन चोरी की घटनाएं घटित हुई है। लगातार चोरी के घटनाएं घटित होने के कारण नागरिकों में भय व्याप्त हैं। पहली घटना शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्थित कादरिया मस्जिद के पास घटित हुई है। भाडूप निवासी नजराना बेगम जहीर खान ने अपना फ्लैट 02 लाख रुपये में बेचकर पैसा रखने के लिए लड़की आयशा को दिया था। नजराना खान के दामाद शोहेब शेख ने उक्त पैसे को घर के सज्जा पर डिब्बे में भरकर रख दिया था। शाम को आयशा घर काम के लिए बाहर चली गयी। जिसके कारण दामाद शोहेब खान ने 02 लाख रुपये चोरी करके बाथरूम जाने का बहाना कर घर के बाहर निकल गया। जिसकी जानकारी मिलने पर नजराना खान ने शोहेब शेख के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। वही चोरी की दूसरी घटना भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत हनुमान नगर कामतघर में घटित हुई है। इस क्षेत्र में रहने वाले लालबी गुलाम भाई शेख (50) ने अपनी होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04,GY-2313 को पार्किंग करके रखा था। जिसे अनिकेत नामक व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। तीसरी घटना निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्थित ठाणेगी अली परिसर में घटित हुई है। अज्ञात चोर ने यहाँ के मारूती मंदिर में रात के दरमियान घुसकर पीतल के बडा व छोटा समई,पीतल का दिया सहित घंटा,कलश तथा दान पेटी में रखा रोक रकम कुल 4150 रुपये का समान व नकद चोरी कर फरार होगा। मंदिर में सफाई करने वाले श्रीरंग पांडुरंग तोडकर ने इसकी शिकायत निजामपुरा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट