प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि

समोधपुर, जौनपुर।

जनपद के सीमांत पश्चिमी छोर पर स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रांगण में आज  कालेज के संस्थापक व पूर्व प्रबन्धक स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बार एसोसिएशन दीवानी न्यायालय के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह जौनपुर जनपद की पश्चिमी सीमा पर स्थित इस ग्रामीण अंचल क्षेत्र के लिए शिक्षा के क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय थे। उन्होंने कहा कि व नकल के घोर विरोधी थे।

कालेज के वर्तमान प्रबंधक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ हृदय प्रसाद सिंह “ रानू ” ने कहा कि स्वर्गीय सिंह की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सभी अध्यापकगण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के प्रति  कृतसंकल्प होकर कार्य करेंगे । श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रधानाचार्य श्री विनोद सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संस्थापक जी अपने जीवन मे जो कार्य करने के लिए संकल्प लेते थे, उसे अवश्य पूरा करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह जी एक निष्ठावान और कर्तव्य के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ व आशावादी व्यक्ति थे। विद्यालय के विकास में आने वाली बहुत सी समस्याओं का उन्होंने पूरी  ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से सामना किया और विद्यालय को इस ऊँचाई पर पहुँचाया । 

विद्यालय के पूर्व अध्यापक पंडित रामसर्मुख  तिवारी, डॉ अरविंद प्रताप सिंह, ब्रज भूषण सिंह, रामलाल गुप्ता, सतीश सिंह आदि लोगों ने भी संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर गांधी स्मारक पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत पांडेय, डीपीएड के प्राचार्य डॉ विजय प्रकाश दुबे, अवघड़ भगवान रामबाल विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक वसुधा पति तिवारी, आईटीआई के प्राचार्य सुनील सिंह सहित सभी अध्यापक गण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट