
पत्नी ने दारू पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो पति ने राकेल डालकर दिया जला।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 25, 2021
- 519 views
भिवंडी ।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत एक महिला ने अपने पति को शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर उसके पति ने उसके ऊपर राकेल डालकर जला देने की घटना घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौसिया मस्जिद ,शांतिनगर परिसर में रहने वाली रूकसाना बानो फिरोज शेख (30) को उसके पति फिरोज फिराजूद्दीन शेख (35) ने शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था किन्तु पत्नी रुकसाना शेख ने पैसे देने के लिए इनकार कर दिया। जिससे नाराज़ होकर फिरोज शेख ने रुकसाना के ऊपर राकेल डालकर जान से मार देने का प्रयास किया। पति के यातना से तंग आकर रुकसाना ने शांतिनगर पुलिस थाना में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने फिरोज शेख के खिलाफ भादंवि के कलम 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन सुर्यवंशी कर रहे हैं।
रिपोर्टर