
मोबाइल छिनौती गुनाहगारो से जब्त किया 100 मोबाइल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 25, 2021
- 442 views
भिवंडी पुलिस संकुल में किया गया मोबाइल धारकों को वापस।
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं के साथ दर्ज मामलों को भी पुलिस तांत्रिक पद्धति से जांच करवाकर बहुत जल्द निपटारा कर रही है। शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के नेतृत्व में मोबाइल चोरी व छिनौती की घटनाओं में अपराधियों की धर पकड़ कर उनके पास से 15 लाख रुपये कीमत का 100 मोबाइल जब्त करने में बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली है। वही पर इन घटनाओं में शामिल सभी आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है। इसके साथ है शुक्रवार शाम मोबाइल मालिकों को भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के नेतृत्व में पुलिस संकुल में बुलाकर उनका मोबाइल फोन वापस किया गया।
ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 भिवंडी सीमा अंर्तगत मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने मोबाइल चोरी की वारदात की गहन जांच करने के लिए निर्देश दिए थे। शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत ने जांच टीम गठित कर चोरी के सैकड़ों मोबाइल बरामद किया। शुक्रवार को पुलिस संकुल परिसर में नागरिकों को उनके मोबाइल वापस कर दिए गए। मोबाइल धारकों ने खोया व चोरी हुआ मोबाइल वापस मिलने पर शांतिनगर पुलिस को धन्यवाद किया हैं। इस अवसर पर शांतिनगर थाना के निरीक्षक किरण कबड्डी, निरीक्षक विक्रम मोहिते, उप निरीक्षक रवींद्र पाटिल, उप निरीक्षक नीलेश जाधव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्टर