
भिवंडी लोकसभा क्षेत्र स्थित डोलखांब विभाग के शिवसेना- राष्ट्रवादी व कांग्रेस के पदाधिकारियो ने किया भाजपा में प्रवेश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 27, 2021
- 767 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के डोलखांव विभाग में शिवसेना - राष्ट्रवादी व कांग्रेस पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों ने भाजपा में प्रवेश करने से आघाडी सरकार को बड़ा झटका लगा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय पंचायत राज राज्यमत्री कपिल पाटिल द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए आघाडी सरकार की पार्टी को छोड़ कर भाजपा में प्रवेश किया है। इस प्रकार के वक्तव्य भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने कहा है।
कुणबी राजा सामाजिक संघटना के अध्यक्ष शिवाजी भेरे, रतन शिंदे,अभिजीत भोईर,शिवसेना के डोलखांब विभाग प्रमुख शिवसैनिक नरेश गोडांबे,राहुल सांबरे,संकेत चौधरी,अरुण चौधरी,योगेश भेरे,राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के कार्यकर्ता कमलाकर शिंदे,संतोष वाघ आदि शिवसेना व राष्ट्रवादी तथा कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया। इस अवसर पर भाजपा के शहापूर तालुकाध्यक्ष भास्कर जाधव,जिल्हा परिषद सदस्य सुभाष घरत,अशोक इरनक, काशिनाथ भाकरे,सचिव राम माली, तुकाराम भाकरे, रंजना उघडा,सतीश सापले,वसंत रसाल,शरद उमवणे, सुरेश शिंदे,कमलाकर घरत,अतुल भोईर,प्रेमकुमार बोटकोंडले,गुरुनाथ भोईर,प्रमोद बसवंत,प्रभाकर रांजणे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर