
भिवंडी पालिका आयुक्त के बंगले में घुसा सांप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 27, 2021
- 604 views
भिवंडी।। भिवंडी में लगातार बारिश होने के कारण जगह जगह गड्ढों तथा नालों में पानी भर गया है।जिसके कारण इन जगहों पर रहने वाले विषैले जानवर ऊँचे स्थानों सहित शहर में घुसपैठ कर रहे है। गत माह भिवंडी के मुख्य बाजार में घोरपड़ ( गोह) मनपा के छोटे नाले में घुस गया था। जिसे कड़ी मेहनत कर अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने पकड़ा था। इसी क्रम में भिवंडी शहर मनपा के आयुक्त निवास में रविवार रात एक सात फुट का विषैला सांप घुस गया था। इस दरमियान आयुक्त निवास में आयुक्त सुधारक देशमुख स्वयं मौजूद थे। आयुक्त निवास में सांप घुसने की खबर मिलने के बाद अग्निशमन दल के कर्मचारी लिडींग फायरमैन नितीन चव्हाण,फायर मैन कांतीलाल गुजर,सुभाष सस्ते आदि ने तत्काल पहुँच कर विषैले सांप को पकड़कर मुंबई - नासिक महामार्ग पर स्थित जंगल में छोड़ दिया है। मनपा आयुक्त ने अग्निशमन दल के कर्मचारियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है।
रिपोर्टर