ड्यूटी के दौरान भिवंडी मनपा का सिपाही शराब पीकर किया हुड़दंग, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 02 में सिपाही के पद पर कार्यरत कर्मचारी ड्यूटी के दौरान ही दोपहर में शराब पीकर प्रभाग कार्यालय में हुड़दंग मचा कर रखा था। इसी दरमियान मनपा आयुक्त सुधारक देशमुख प्रभाग स्तर पर दौरे पर थे। इस दरमियान सिपाही कर्मचारी नशे में मिला। प्रभाग कार्यालय के इमारत में निजामपुरा पुलिस थाना होने के कारण पुलिस कर्मचारियों ने हुड़दंग कर रहे सिपाही कर्मचारी वामन चाहु वारगडे को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले गयी तथा उसके खिलाफ महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1949 के कलम 85(1) प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।  जिसकी आगे की जांच पुलिस हवलदार पी.पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट