राष्ट्रीय नारायणी सेना का बैठक देवघर जसीडीह के पास महासचिव दिपु झा के अध्यक्षता में हुई संपन्न

झारखंड ।। देवघर में आज राष्ट्रीय नारायणी सेना का बैठक देवघर जसीडीह के पास महासचिव दिपु झा के अध्यक्षता में हुई बैठक में  संपन्न हुई बैठक में  पदाधिकारियों के द्वारा, राजू कुंजिलावर, समीर कर्महे, राकेश सिंह, विश्वजीत राय, राजू वर्मा ,रोहित चंद्रवंशी, सहित सभी ने जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती, को माल्यार्पण कर सम्मान किया , और कहा कि आज तक सेना द्वारा कार्य बहुत ही सराहनीय रहा सेना द्वारा रक्तदान कार्य में  आने को घरों के सदस्यों को जीवनदान दिया है इस नेक कार्य के लिए राकेश सिंह ने कहां कि सेना द्वारा मेरे भी घर के सदस्य को जीवनदान मिला है अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करता हूं ऐसे पुण्य कार्य कर औरों के घर में खुशहाली देते हैं

बैठक में अध्यक्ष जी ने कहा आज जिस तरह सेना का विस्तार क्या जा रहा है इससे रक्तदान जागरूक और छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे ही शहर से लेकर गांव - गांव तक जागरूकता सेना द्वारा क्या जा रहा है. इस पुण्य कार्य में आप सभी समाज सेवी हम सेना को साथ देकर सहयोग करें जैसे कोई भी बच्चा किताब कॉपी कलम के लिए शिक्षा पाने से वंचित ना रहे हम सभी का एक प्रयास से शिक्षा का दीप जलेंगे हर  घर घर  में  बच्चा बच्चा शिक्षित होंगे यह प्रयास हम सभी सेना के द्वारा क्या जा रहा है मौके पर उपस्थित महासचिव दीपू राज,  समीर कर्महै, सुनील झा, राहुल बबली, राजू वर्मा , सुनील कुमार गुप्ता, राजू कुंजिलवार , पुरुषोत्तम कुमार, रोहित चंद्रवंशी, विश्वजीत राय, गोपी रवानी, सुजीत राणा , पंचानंद राणा, राकेश सिंह, अविनाश कुमार, संजय जसवाल, राकेश जसवाल, नारायण यादव, पवन यादव, , पुनीत कुमार, अंकित कुमार, गौरव नंदन, मंटू यादव, रोहित रवानी, यादी दर्जनों कार्यकर्ता और दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट