
दुलमपुर में दो दिवशिय क्रिकेट टुनामेन्ट का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 03, 2021
- 642 views
बिहार जमुई ।। चकाई प्रखंड के दुलमपुर पंचायत के New Motherland publlice school Dulampur के प्रभारी सुरज कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में दो दिवशिय क्रिकेट टुनामेन्ट का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चकाई के भावी जिला परिषद् सदस्य रामेश्वर यादव को सभी टीम ने एवं स्कुल परिवार ने श्री यादव को गणेश की तस्वीर दे कर समानित किया वही अपने हाथो से गौराडीह टीम को किताब जीत कर हासिल किया वही दुलमपुर दुसरे नम्बर पर रहा मौके पर उपस्थित रहा पूर्व मुखिया मथुरा यादव भावी मुखिया प्रत्याशी लालबाबू नकुल यादव घनशयम साह ईत्यादी मौके पर उपस्थित रहा
रिपोर्टर