भिवंडी के पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे ने किया टीकाकरण केन्द्र का दौरा

भिवंडी।। भिवंडी के भादवड- टेमघर गांव के मनपा स्कूल क्रमांक 51 में महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग तथा महेन्द्र समाज कल्याणकारी संस्था के संयुक्त प्रयास से लगातार एक महीने से मुफ्त कोव्हिड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें अभी तक 12 हजार नागरिकों को मुफ्त कोव्हिड टीकाकरण किया जा चुका है। महेन्द्र समाज कल्याणकारी संस्था द्वारा आयोजित इस टीकाकरण केन्द्र पर भादवंड, टेमघर, टेमघर पाडा, पाइप लाइन, कल्याण रोड़ सहित दूरदराज गांवों के नागरिक भी भारी संख्या में टीकाकरण करवाने आ रहे है। वही पर संस्था के पदाधिकारी भी दररोज सुबह टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर नागरिकों में दो गज की दूरी के साथ उनको टीकाकरण केन्द्र तक पहुँचाने में सहयोग कर रहे है। शिवसेना पार्टी के पूर्व भिवंडी विधायक रूपेश (दादा) म्हात्रे ने एक महीने से चल रहे इस टीकाकरण केन्द्र का दौरा कर मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.वकार मोमिन व उनके सहकारी और संस्था पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रुपेश ( दादा) म्हात्रे ने कहा कि जब तक सभी नागरिकों को टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक यह टीकाकरण केन्द्र शुरू रहेगा। वही पर नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य की रक्षा हेतु टीकाकरण करवाना अति आवश्यक है.इसके साथ ही शासन द्वारा जारी कोव्हिड नियमों का पालन करते हुए यह निश्चित करना है कि इस महामारी को दूर भगाना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट