पुलिस ने चेकिंग अभियान में दो बाइक समेत एक तस्कर को किया गिरफ्तार तो दूसरा छोड़ कर हुआ फरार

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर  (कैमूर ) ।। चैनपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान में भारी संख्या में शराब बरामद किया गया । और दो मोटरसाइकिल के साथ एक को धर दबोचा  तो दुसरा मौके से  फरार हो गया  इस संबंध मे चैनपुर  थाना प्रभारी उदय भानु  सिंह ने बताया कि चैनपुर के केवाॅ नहर के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । तभी उसी दौरान दो मोटरसाइकिल को रोका गया । तभी एक को चेकिंग करने में दूसरा मोटरसाइकिल वाला अपना बाइक  छोड़कर फरार हो गया । थाना प्रभारी ने बताया कि स्टूकी टीभीएस गाड़ी से 750 ml का 7  पीस शराब, 750 ml का 13 पीस , 750 ml का 5 पीस , 180 ml का 140 पीस बरामद किया गया । यह BR 26 r - 9971 की स्टूकी गाड़ी बतायी जाती है। पुलिस ने बताया कि चंदौली जिला के अलीपुर थाना क्षेत्र के पटनवा गाँव के हनुमान सिंह के पुत्र कृष्णा कुमार  है । जिसको पुलिस ने  गिरफ्तार कर मेडिकल जाच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत भेज दिया गया । वही एक प्लसर मोटरसाइकिल वाला गाड़ी छोड़ फरार हो गया । जिसका पहचान नहीं हो सका है। और वह भी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बतायी जाती है। जिस पर शराब  लदा हुआ था । पुलिस ने चैनपुर थाना में अज्ञात एक प्राथमिकी दर्ज की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट