शिक्षक सोसाइटी के प्रवेश द्वार पर नाला का पानी भरा होने के कारण रहिवासी परेशान।

भिवंडी।। भिवंडी के तडाली में शिक्षक सोसाइटी के नाम से मशहूर शिक्षक कालोनी के मुख्य प्रवेश द्वार नाले का पानी भरने के कारण जलमग्न हो गया है। मनपा प्रशासन द्वारा नालों की समुचित सफाई नहीं करवाने के कारण आस- पास के नालों का पानी कालोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर भर जाता है। बतादे कि इस कालोनी के पास एक बिल्डर इमारत बनाने के लिए जमीन पर मिट्टी से भरनी की है। जिसके कारण मिट्टी व पत्थर भी नाले में जाने के कारण जाम हो गयी है। नाला साफ करवाने के लिए शिक्षक सोसाइटी के तरफ से मनपा प्रशासन को लेखी पत्र दिया गया है। किन्तु पांच महीने बीत जाने के बाद उक्त नाले की सफाई नहीं करवाई गयी । जिसके कारण मजबूर होकर रहिवासियों को नाक बंद कर कालोनी में जाना पड़ता है।यही नहीं कभी कभी नाले का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुँच जाता है। स्थानीय निवासी सुमित जाधव ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लिखित पत्र व्यवहार देने और समय पर सभी करों का भुगतान करने के बाद भी मनपा प्रशासन की उदासीनता ने हमें इस तरह की नारकीय यातना झेलनी पड़ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट