अग्रसेन चौक ने कल्याण शहर की शोभा बढ़ाई - डॉ. श्रीकांत शिंदे
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Oct 08, 2021
- 559 views
कल्याण - नवनिर्मित अग्रसेन चौक ने कल्याण शहर की सुंदरता में चार चांद लगा दिये, यह बात कल्याण के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित समाज सेवी एवं उधोगपति महेश अग्रवाल के द्वारा बनाये गये महाराजा अग्रसेन चौक के शुभारंभ में कही। डॉ श्रीकांत शिंदे ने महेश अग्रवाल को शहर में ऐसे और भी कई चौक सुशोभित करने की सलाह दी , जिससे कल्याण एवं डोंबिवली की सुंदरता बढ़ सके, जिसे महेश अग्रवाल जी ने स्वीकार किया।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथजी भोईर, अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय कराले, पुलिस उप आयुक्त सचिन गुंजाल पूर्व विधायक नरेंद्रजी पवार, सचिन अग्रवाल, प्रेमनाथजी महात्रे, राजेशजी सच्चनंदानी, राकेश मोदी के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व नगरसेवक सुनील वायले की देखरेख में समाज द्वारा निर्मित एक पुलिस चौकी का भी उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र गुप्ता एवं आभार व्यक्त ध्रुव अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल ने श्री अग्रसेनजी महाराज का गीत से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश ओमप्रकाश गुप्ता के अलावा आत्माराम डिडवानिया, रजनीश अग्रवाल, महेश शाह,राजीव गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन अशोक पवार का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्टर