नारपोली पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर 3, 52,000 रुपये का मुद्दे माल व मोटरसाइकिल किया जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस थाना सीमा क्षेत्र अंर्तगत भारी संख्या में कंपनियों के गोदाम है। इनमें रात्रि के दरमियान चोरी की अनेक घटनाएं घटित होती रही है। हालांकि भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व विभाग) प्रशांत ढोले व  नारपोली थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोंजी शिंदे के आदेशानुसार बीट मार्शल सहित पुलिस इंस्पेक्टरो की गस्त करने के लिए आदेश दिया है। जिसके फलस्वरूप चोरी की वारदातों में कमी हुई तथा चोरी किया माल भी बरामद किया गया।

इसी क्रम में पुलिस ने तीन चोरो को गिरफ्तारी कर, तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए उनके पास से 3,52,000 रुपये का मुद्देमाल सहित मोटरसाइकिल बरामद किया है। बतादे कि 25-26  सितम्बर के रात वलपाडा गांव, पारस कंपाउंड स्थित फ्युओना इंटरनेशनल कंपनी के गोदाम का शटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने गोदाम में रखा 3,12,000 रुपये कीमत के हैड ग्लोज का माल चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई थी। इसी तरह 28 सितम्बर की रात अज्ञात चोरों ने दापोडा रोड़ स्थित कृष्णा कंपलेक्स श्रीनाथ क्रियेशन के  गोदाम का शटर तोड़ करकर 40 हजार रुपये कीमत के दो लैपटॉप चोरी हुआ था और  02-03 सितम्बर के दरमियान गुरुकृपा हॉस्पिटल के सामने पार्क की गयी 22 हजार रुपये कीमत की केटीएम मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। तीनों घटनाओं की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस उप निरीक्षक रोहन एल.शेलार व पुलिस टीम ,गुप्तचरों तथा तांत्रिक पद्धति से शुरू कर रखा गया था। कम समय में अथक प्रयास करते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर रोहन शेलार व जांच टीम ने प्रत्येक गुनाह में शामिल एक - एक आरोपी, प्रदीप कुमार बंशीलाल वर्मा (26) निवासी काल्हेर, शुभम मनोहर जाधव (18) निवासी कोपर और अकीब मकबूल खान (20) निवासी शांतिनगर को गिरफ्तार कर 100 प्रतिशत चोरी का माला बरामद कर लिया है। इस सफलता को देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने नारपोली पुलिस जांच टीम को बधाई दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट