नवंबर आखिर तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक पूरा करने का लक्ष्य, नागरिक करें सहयोग - मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख

भिवंडी।। शहर में युद्ध स्तर पर कोव्हिड वैक्सीन लगाने के लिए काम शुरू है। किन्तु नागरिकों का संपूर्ण सहयोग नहीं मिलने से टीकाकरण केन्द्रों पर नागरिकों की संख्या कम है। जिसे देखते हुए चिंता जाहिर की जा रही है। इस दरमियान अगर तीसरी लहर आती तो शहर में त्राहि मच सकती है। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन के निर्देशानुसार मनपा प्रशासन अपने क्षेत्र में 30 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए योजना बनाई है। इन केन्द्रों पर टीकाकरण का उद्देश्य को पूरा करने के लिए 08 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2021 तक नवरात्रि उत्सव के दरमियान पूरे राज्य में "मिशन कवच कुंडल" योजना अंर्तगत कोव्हिड टीकाकरण का अभियान चलाया जायेगा। आज मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख व शहर के मौलानाऒ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई जिसमें आयुक्त ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि नवरात्र समारोह के साथ-साथ आगामी दिवाली कोरोना मुक्त समारोह बनाने के लिए नागरिकों को स्वयं अपने घरों से निकल कर टीकाकरण केन्द्रो पर वैक्सीन लगवाने के लिए जाना पडेगा। वही पर मनपा आयुक्त ने कहा कि पहली खुराक का लक्ष्य नवंबर 2021 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। बतादें आज शनिवार मनपा मुख्यालय में आयुक्त देशमुख और भिवंडी चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों की ट्रास्क फोर्स की एक विशेष बैठक हुई जिसमें शहर के विभिन्न मस्जिदो के प्रबंधक, मुस्लिम धर्मगुरु और मौलाना भी शामिल थे। बैठक के दरमियान मनपा आयुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन संबंधी वाट्शाप पर फैलाई जा रही अफवाह पर ध्यान नहीं देना है।  इसके अलावा कोरोना को शहर से दूर भगाने के लिए प्रतिदिन कम से कम 15 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली झुराक देना है। इसके लिए 15 आरोग्य केन्द्र के आलावा 15 नयें टीकाकरण केन्द्र की स्थापना करने के लिए काम शुरू है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर प्रति दिन कम से कम 500 लोगों को वैक्सीन  लगाने का लक्ष्य होगा। इस प्रकार प्रति दिन 15,000 टीकाकरण होने के बाद नवंबर 2021 तक भिवंडी शहर के सभी 18 वर्ष से अधिक नागरिकों का टीकाकरण पूरा करने का उद्देश्य है। टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। इसका फायदा नागरिकों को उठाने के लिए मनपा आयुक्त ने आह्वान किया है। कोविड टीकाकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी 15 स्वास्थ्य केंद्रों के तहत 30 टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं कुछ जगहों पर निजी अस्पतालों को भी अनुमति दी गई है। प्रति दिन कम से कम 15,000 टीकाकरण के साथ, हम इस नवंबर के अंत तक 5,88,000 की पहली खुराक पूरी कर लेंगे, और संभावित तीसरी लहर से अपनी रक्षा करेंगे लेकिन इस कार्य में सभी नगरसेवकों, विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ धार्मिक, समाज सेवा संगठनों का नेतृत्व करने वाले नागरिकों को भी आगे आना पडेगा। इसके साथ ही आयुक्त सुधाकर देशमुख ने भी टीकाकरण को लेकर सभी भ्रांतियों को दूर करने, नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने और अपना शहर कोरोना मुक्त करने में सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कारभारी खरात व डॉ.जयवंत धुले जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, भिवंडी स्वास्थ्य संघटना अध्यक्ष डॉ.उज्ज्वला बर्दापूरकर और विभिन्न मस्जिदो के मौलाना हलिमुल्लाह कासमी, मौलाना फैयाज कासमी, मौलाना अवाफ फलाही, मौलाना शमशाड उस्वाह,मौलाना राईस नाडवी, मौलाना असद कासमी, बिलाल गुजराती आयेशा , मशीद,  हाफी शहीद, इत्यादी धार्मिक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट