
निजी चिकित्सक ने दोनों पैर से दिव्यांग युवती के साथ किया विवाह
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 13, 2021
- 615 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक निजी चिकित्सक ने दोनों पैरों से विकलांग युवती के साथ शादी रचाई। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। निजी चिकित्सक की विकलांग युवती के साथ शादी रचाने का मामला खूब चर्चा में रहा।
अमानीगंज विकासखंड के सरौली गांव की रहने वाली दोनों पैरों से विकलांग कलावती पुत्री बाबूलाल जब अपने गांव के प्रधान ऋतुराज पांडे के साथ खिसक खिसक कर मंच पर चढ़ी तो सबकी निगाहें विकलांग युवक को खोजने लगी लेकिन जब एक स्वस्थ युवक मंच पर चढ़ा और उसने दोनों पैरों से विकलांग युवती से शादी रचाई तो सब आश्चर्यचकित हो गए। कलावती स्नातक तक शिक्षित है और दोनों पैरों से विकलांग हैं जो खड़ी नहीं हो सकती। वही प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी विपिन कुमार क्षेत्र में निजी चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे प्रैक्टिस के दौरान ही दोनों में संबंध हो गया विपिन कुमार शारीरिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ हैं उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान उनका 1 वर्ष पूर्व कलावती से परिचय हुआ था धीरे-धीरे दोनों में गहरा संबंध हो गया दोनों ने साथ जीने साथ मरने की कसमे खायी और मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे के हो लिए। एक स्वस्थ युवक का दोनों पैरों से विकलांग युवती के साथ शादी करना पूरे पंडाल में चर्चा का विषय बना रहा। कलावती ने बताया कि उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है अब उन्हें एक सहारा मिल गया है इसके सहारे बड़ा मुकाम हासिल करने की तैयारी है।
रिपोर्टर