सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंधे दो सौ पच्चीस जोड़े
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 13, 2021
- 336 views
भारी अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ। हालांकि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तीनों विकासखंड अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज और मिल्कीपुर से 225 जोड़े दांपत्य परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुस्लिम दंपति ने भी परस्पर जय माल कर शादी रचाई जो सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बने रहे। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय मुगीशपुर परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग की ओर से भारी आव्यवस्था का शिकार रहा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि समाज के गरीब तबके के लोग इस प्रकार से अपने बेटे और बेटियों की शादी विवाह नहीं कर पाते थे किंतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच का परिणाम है कि आज समूचे प्रदेश के हर ब्लॉक और तहसील में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां सर्व धर्म के लोग एक साथ वैवाहिक जीवन का शुभारंभ करने के लिए दांपत्य परिणय सूत्र में बंध रहे हैं। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों सहित आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और आगामी विधानसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित कराए जाने में सब के सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने भी प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के उत्थान एवं कल्याण के लिए चलाए गए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत दांपत्य परिणय सूत्र में बंधे 251 जोड़ों को शुभाशीष दिया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंह ने किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के बारुन बाजार निवासी युवती साजिया बानो ने फैजाबाद निवासी जावेद अख्तर से वैदिक मंत्रोचार के बीच जय माल से शादी रचाई जो सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चर्चा का विषय बनी रही। इसके अलावा दो बौने दंपति रामावती एवं राजकुमार ने भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी रचाई जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बने रहे।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंधे नवगठित जोड़ों को विधायक एवं विशिष्ट अतिथि की ओर से दैनिक उपयोग के वर्तन, गैस, चूल्हा सहित आभूषण भी भेंट किए गए। इस मौके पर विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, भाजपा नेता संतोष सिंह, जे पी पांडे, भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, जनार्दन मौर्य, पवन पांडे, अर्जुन सिंह, बंशीधर शर्मा, अजीत मोर्य, देवेंद्र सिंह ,अजय तिवारी, विवेक पांडे, विवेक पांडेय राहुल, राघवेंद्र सिंह विक्की, आशीष सिंह सहित दर्जनों ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा तीनों विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर