भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर किया 17 गुनाह का किया पर्दाफाश

17,44,200 रुपये का मुद्देमाल जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर से राहजनी, चोरी, छिनौती, डकैती और वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में गस्त बढ़ने तथा गुनाह में लिप्त अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजने का आदेश दिया है। जिसके फलस्वरूप सहायक पुलिस आयुक्त (पुर्व विभाग) प्रशांत ढोले व शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव, रविन्द्र जाधव व पुलिस सिपाहियों ने तीन आरोपियों को जेल से हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ के दरमियान थाना में दर्ज चोरी, डकैती अन्य 17 मामले का खुलासा करते हुए उनके पास से 17 लाख 44 हजार 200 रुपये का मुद्देमाल भी बरामद किया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर जानकारी देते हुए कहा कि शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज चोरी की घटनाओं का जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव, रविन्द्र जाधव और उनकी टीम ने तांत्रिक पद्धति से जांच के दरमियान पाया कि निजामपुरा पुलिस थाना में दर्ज भादंवि के कलम 457,380 का आरोपी नदीम मोहम्मद रईस खान (18) जो अभी जेल में है। उसने ही विभिन्न जगहों पर वर्ष 2018 से अभी तक एक दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसे जेल से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी नदीम खान ने 12 जगह पर चोरी करने की बात कबूल कर लिया। इसी तरह शांतिनगर पुलिस ने ठाणे जेल में बंद आरोपी अब्दुला शौकत अली अंसारी (32) निवासी गुलजार नगर को जेल से हिरासत में लेकर उसके द्वारा वर्ष 2020 - 21 में किये गये कुल 05 अपराधिक घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी की 04 मोटरसाइकिल व एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके द्वारा किये गये कुल 12 चोरी की घटनाएं का खुलासा करते हुए 16,92,000 रुपये कीमत के 371 ग्राम सोने का आभूषण,45 हजार रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण तथा 7,200 कीमत के सैमसंग मोबाइल और आरोपी अब्दुला शौकत अली अंसारी से 04 मोटरसाइकिल तथा एक ऑटो रिक्शा कुल 1,65,000 रुपये कीमत तथा तीनों के पास से कुल 17,44,200 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है। शांतिनगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत, पुलिस निरीक्षक प्रशासन किरण कुमार कबाडी, पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) विक्रम मोहिते, पुलिस निरीक्षक निलेश बडाख, पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल, निलेश जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक शेलके, पुलिस हवलदार चौधरी, पुलिस नाइक इथापे, सैयद, बडे, काकड, मोहित आदि ने इन आरोपियो की गिरफ्तारी से लेकर खुलासे में विषेश रूप मेहनत की है। वही पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने जांच टीम को इतनी बड़ी सफलता मिलने पर बधाई व्यक्त कर उनका उत्साह बढाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट