बिर्ला महाविद्यालय के सुवर्ण महोत्सव निमित्त राजभवन में पोस्टेज स्टॅम्प का अनावरण

कल्याण ।। महात्मा गांधी से घनिष्ठ संबंध रखनेवाले बिर्ला परिवार ने सामाजिक दायित्व में अहम भूमिका निभानेवाले बिर्ला समूह ने शिक्षण संस्थान में अपने नाम का आदर्श स्थापित किया है ऐसा वक्तव्य राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया ।

कल्याण के बिर्ला महाविद्यालय स्थापना के सुवर्ण महोत्सव तथा संस्थापक बसंत कुमार बिरला के जनशताब्दी के अवसर पर गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल के हाथों महाविद्यालय की छायांकित पोस्टेज व स्टेम्प का आवरण प्रकाशन किया गया इस कार्यक्रम में बिरला केंद्र के ग्राम विकास व सामाजिक उपक्रम अध्यक्षा राजश्री बिरला(दूरभाष), महाविद्यालय नियामक मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चितलांगे, संचालक डॉ नरेश चंद्र, महाराष्ट्र गोवा के प्रधान पोस्ट मास्टर जनरल हरीश चंद्र अग्रवाल एवम बिर्ला महाविद्यालय के प्राचार्य अविनाश पाटील उपस्थित थे । राज्यपाल ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कक बिट्स पिलानी हो या बिर्ला स्कलू हो बिर्ला ग्रुप ने सिर्फ गुणवत्ता को प्रधानता दिया राज्यपाल ने आगे कहा कि इसी तरह देश के सभी कार्य गुणवत्ता के अनुसार किया जाय तो देश से गरीबी व बेरोजगारी दूर होगी शिक्षण नैतिकता व सदाचार पर आधारित होनी चाहिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट