
लावारिस हालत मे मिला ट्रैक्टर पुलिस ने किया जप्त
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 17, 2021
- 674 views
तलेन ।। जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मे चलाये जा रहे चोरी गये वाहन चोरो को पकडने के अभियान के तहत थाना प्रभारी तलेन उनि उमाशंकर मुकाती ने श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्ग दर्शन मे आवश्यक दिशा निर्देशो का पालन करते हुये । एक ट्रैक्टर लावारिस हालत मे किया जप्त।
दिनांक 14.10.21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रेक्टर सोनालिका नीले रंग का इकलेरा रोड ग्राम बडबेली के पास रोड के किनारे झाडियो मे लावारिस हालत मे खडा है । सूचना पर थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया जो इकलेरा रोड ग्राम बडबेली के पास पहुंचे देखा तो एक ट्रेक्टर सोनालिका नीले रंग जिसके आगे पीछे नम्बर प्लेट नही लगी हुई थी व घटना स्थल के आसपास वाहन स्वामी की तलाश कि तलाश करने पर कोई बारिसान नही मिला । सघन गश्त के दौरान चालक वहां से भाग गया, उक्त ट्रैक्टर की चोरी होने की संभावना होने से मौके पर धारा – 102 जा.फौ. के अंनर्गत ट्रेक्टर सोनालिका नीले रंग का जिसका इंजन न. 4100EL14B1029017F16 व चेचिस नम्बर MZZDR1034155S3 को समक्ष पंचान मुताबिक जप्ती पत्रक तैयार कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
जप्तशुदा ट्रेक्टर को सुरक्षार्थ थाना परिसर मे खडा किया । थाना तलेन मे इस्तगासा क्रमांक 01/21 धारा – 102 जा.फौ. का कायम किया गया । एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों व दीगर जिलों को थाना तलेन मे लावारिस हालत मे ट्रैक्टर जप्त करने के संबंध मे जरिये वायरलैस आरएम कराया गया ।
उक्त ट्रैक्टर की चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली रायसेन मे होने से उक्त ट्रैक्टर को मय इस्तगासा के थाना कोतवाली रायसेन के अप क्र 401/21 धारा – 379 भादवि मे जप्त करने हेतु सुपुर्द किया गया । उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती, प्रआर. 89 जवसिह परमार , आर. 74 गोपाल परमार , आर. 720 भानू की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्टर