१९ वर्षीय युवक की हत्या

भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित बीएमसी पाइप लाइन के किनारे १९ वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह भादवड पाइप लाइन से पोगांव तक जाने वाली बीएमसी पाइप लाइन के किनारे मोहम्मद असिफ सलीम अंसारी (१९) का शव बरामद हुआ। जिसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गयी थी। मृतक के मामी गोविन्द नगर निवासी शकीला रमजान अंसारी ने शफीक रफीक अंसारी (१९) और अमिर उर्फ फैजान रज्जाक सय्यद (२०) दोनों निवासी शांतिनगर सब्जी मार्केट पर आरोप लगाया कि नशे के पैसे की खातिर दोनों मिलकर मोहम्मद आसिफ अली अंसारी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ भादंवि के कलम ३०२ ,३४ के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक निलेश बडाख कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट