
फातमा नगर स्थित मटके जुगार के अड्डे पर पुलिस का छापा 04 जुगारियों की हिरासत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 19, 2021
- 411 views
भिवंडी।। ठाणे पुलिस उपायुक्तालय परिमंडल -02 भिवंडी अंर्तगत विभिन्न पुलिस थाना सीमा क्षेत्रों में मटका जुगार का धंधा जोरशोर से चालू है। हालांकि पिछले माह निजामपुरा पुलिस थाना, शहर पुलिस ,भोईवाडा पुलिस थाना ने अपने अपने क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से चलाऐ जा रहे मटका जुगार अड्डों पर छापेमारी कर कारवाई करते हुए जुगार माफिया सरगना सहित जुगार खेल रहे काई लोगों को हिरासत में लिया था। जिसके कारण कई मटका जुगार के अड्डे बंद हो गये थें। किन्तु अब पुनः धीरे धीरे मटका के अड्डे सक्रिय होना शुरू हो गये हैं। जिसपर पुलिस ने छापेमारी कर बंद करवाने के लिए फिर कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने फातमा नगर स्थित अनमोल होटल के पीछे चल रहे मटका जुगार के अड्डे पर छापेमारी कर जुगार खेल रहे चार लोग को हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनमोल होटल के पीछे फातमानगर में मटका जुगार के अड्डे पुनः सक्रिय होने की जानकारी शांतिनगर पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद उक्त जगह पर छापेमारी कर जुगार खेल रहे मोहम्मद शमीम अंसारी, शिव मंगल जमुना प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद रूबेन नजरूल अंसारी व मोहम्मद असलम मोहम्मद गुलजार अंसारी को हिरासत में ले लिया है तथा इनके पास से ११४५ रुपये नकद भी बरामद हुआ है। चारों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम १२ (अ) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस नाईक सैयद कर रहे हैं।
रिपोर्टर