कार की टक्कर से व्यक्ति की मौंत

भिवंडी।। भिवंडी के ठाणे - नासिक महामार्ग से पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात कार चालक ने पीछे से टक्कर मारने के कारण गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना शनिवार शाम को घटित हुई थी। जिसके उपचार के दरमियान उसकी मौत हो गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनोज रामकरन सरोज (३२) ठाणे नासिक रोड़ से पैदल जा रहा था। इसी दरमियान कार चालक ने उसको पीछे से टक्कर मार दी जिसकी उपचार के दरमियान मृत्यु हो गयी है। कोन गांव पुलिस ने शाम शंकर सरोज की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ भादंवि के कलम २७९,३३८,३०४(अ) तथा मोटर वाहन कायदा के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक शेरखाने कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट