मनपा मे मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खरात को महानगर पालिका ने किया सम्मानित

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.कारभारी खरात ने कोव्हिड महामारी के दरमियान किये गये सफल कार्यों को देखते हुए सोमवार के दिन महासभा के दरमियान महापौर सौं प्रतिभा विलास पाटिल ने उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इस दरमियान मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख, उपमहापौर इमरान वली मोहम्मद, उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी, स्थायी समिति सभापति संजय म्हात्रे, सभागृह नेता विकास निकम, कोणार्क विकास आघाडी गट नेता विलास आर.पाटिल, कांग्रेस गट नेता हलीम अंसारी, नगरसेवक संतोष शेट्टी, प्रशांत लाड,अरूण राऊत,श्याम अग्रवाल, मदन नाईक, मनोज काटेकर, मलिक मोमिन आदि नगरसेवकों ने डाॅ. खरात द्वारा किये गये कार्यों पर अपना अपना मनोगत व्यक्त किया। महापौर पाटिल ने कहा कि भिवंडी शहर में वैश्विक महामारी कोरोना काल के दरमियान उन्होंने जिस तरह सभी कोव्हिड हॉस्पिटलों को सुचारु रूप से चालू रखकर और इस महामारी को शहर से दूर भगाया है। इनके कार्यों को देखते हुए महामहिम राज्यपाल ने भी अपने हस्ते सम्मानित किया। इसके साथ ही डाॅ.खरात ने शासन द्वारा जारी किये गये सभी कोव्हिड दिशानिर्देश का पालन करते हुए विभिन्न जगहों पर कोव्हिड टीकाकरण केन्द्र शुरू किया। उक्त सभी टीकाकरण केन्द्रों पर आज भी सभी स्वास्थ्य सेवा को सुचारु रूप से निरंतर शुरू रखा हुआ है। जिसे देखते हुए आज महासभा के दरमियान सम्मान चिन्ह देकर इन्हें सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर भारी संख्या में मनपा के अधिकारी उपस्थित थे। इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट