पूर्व विधायक ने किया भादवड गांव के नवीन पाइप लाइन का भूमिपुजन

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत स्थित भादवड गांव में नवीन पाइप लाइन का भूमिपुजन पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे के हस्ते आज संपन्न हुआ। उक्त जगह पर नयी पाइप लाइन डालने के लिए स्थायी समिति सभापति व नगरसेवक संजय म्हात्रे ने  प्रस्ताव करवाकर आज पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया। भादवड गांव के विकास व बढ़ती लोक संख्या को देखते हुए यहाँ के लोगों को पानी की समस्या ना उत्पन्न हो इसके लिए आज भादवड नाके से सांई नगर व लक्ष्मण म्हात्रे चौक से आदिवासी पाडा क्रमांक एक भादवड में नयी पाइप लाइन डालने के लिए भूमिपुजन किया गया है। बतादे कि दो जगहों पर 06 इंच व्यास की पाईप लाइन डाली जायेगी।जिसपर मनपा प्रशासन 20 लाख खर्च करने के लिए प्रस्ताव पास किया है। इस अवसर पर शिवसेना पार्टी के पूर्व भिवंडी विधायक रुपेश म्हात्रे, स्थायी समिति सभापति व नगरसेवक संजय म्हात्रे, नागरिक बैंक के चेयरमैन गोरखनाथ म्हात्रे, विभाग प्रमुख विश्वनाथ नाईक,उप विभाग प्रमुख नरेश म्हात्रे, रणजीत नाईक, शाखा प्रमुख सुरेश पाटिल, केशव नाईक, संतोष गुलवी,पंडित भोईर,उप शाखा प्रमुख मनोहर तरे, विभाग प्रमुख पद्मानगर ज्ञानेश्वर म्हात्रे, शाखा प्रमुख पदमा नगर विजय पाटिल, उप शहर संघटक महिला आघाडी सौ. सुनिता तरे, श्रीमति जयश्री तरे आदि भारी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट