बाबला कंपाउंड के मटका अड्डे पर पुलिस का छापा, 34,510 रूपये नकद बरामद

भिवंडी ।। भिवंडी के शांतिनगर परिसर जुगार मटके अड्डों का क्षेत्र बन चुका है। यहाँ के गल्ली, मोहल्ले की खुली जगहों पर मटका जुगार की चिट्ठी लिखते तथा मटका खेलने वाले लोगों की भीड़ दिखाई पड़ती हैं। हालांकि पुलिस आऐ दिन मटका अड्डों पर छापेमारी कर कार्रवाई करती आ रही है इसके बावजूद भी कई जगहों पर आज भी मटका जुगार के अड्डे खुलेआम चलाऐ जा रहे है। शांतिनगर पुलिस को बाबला कंपाउंड, हमीद शेठ पावरलूम कारखाने के बगल खुले जगह पर मटका जुगार अड्डे चलाऐ जाने की शिकायत मिली थी। जिसके कारण उक्त जगह पर छापेमारी कर मटका जुगार खेल रहे जाहिर बिस्मिल्ला खान, दिनेश संतराम चौरसिया और यासीन फारूक अंसारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार बाबला कंपाउंड स्थित शरद रोकड़े के गाला में युसुफ क्लब वाला और अनु क्लब वाला अपने फायदे के लिए मटका जुगार का धंधा कर रहा है। उक्त जगह पर छापेमारी कर 34,510 रुपये नकद रकम बरामद हुआ है। पुलिस नाईक श्रीधर देवेंद्र हुंडेकरी के शिकायत पर उक्त सभी के खिलाफ जुगार कायदा कलम 12(अ),4,5 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार भोईर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट