भिवंडी में साढ़े चार लाख रुपये की बिजली चोरी, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई तथा बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी आऐ दिन बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाती रही है। इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं द्वारा प्रायः दिन बिजली चोरी के मामले उजागर हो रहे है। इसी क्रम में कंपनी के अधिकारियों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपये कीमत की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर रोड़ स्थित नवीं बस्ती, अजय होटल के पास नागांव के घर क्रमांक 2298, तल मंजिला रुम नंबर 03 के मालिक खान सलाऊद्दीन सिराजूद्दीन ने बिजली मीटर के इनकमिंग फेज टर्मिनल में अवैध रुप से केबल जोड़कर 25745 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,74,897,43 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया‌। जिसकी शिकायत कंपनी की एक्जीक्यूटिव शिवानी मोहन मेश्राम ने पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी प्रकार दूसरी घटना में पूर्णा गांव, शंकर मंदिर के पास रहने वाले प्रसाद प्रभाकर पाटिल ने भी अपने मीटर से छेड़छाड़ कर 9325 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 01,67,023,09 रुपये की बिजली चोरी किया। कंपनी में काम करने वाले जितेन्द्र प्रभाकर मईद ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट