भिवंडी में देह व्यापार करने वाली महिलाओं के शिशुओं व बालको ख़ातिर आश्रय केन्द्र की शुरू

भिवंडी ।। देह व्यापार करने वाली महिलाओं को सदैव घृणा व तिरस्कार के भावना से समाज देखता आ रहा है। इनके शिशुओं व बच्चों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए नितांत आवश्यकता है। जिसके तहत भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने एक विशेष पहल की है। इनके बच्चों को मुख्यधारा में लाने के  लिए नव जीवन निवारा केन्द्र की स्थापना कर पालन पोषण शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। बतादे कि भिवंडी शहर के विख्यात रेड लाइट एरिया हनुमान टेकरी में वेश्या व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं की तीन वर्ष के ऊपर तथा दस वर्ष तक के बच्चों की देखभाल, शिक्षा, खानपान की जिम्मेदारी महिला व बाल विकास विभाग, श्री साई सेवा संस्था के प्रयत्न से नवजीवन निवारा केंद्र शुरू किया गया है। जिसका मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने नवजीवन निवारा केन्द्र तक ले जाने वाली मुक्ति एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे,ठाणे जिला महिला व बाल विकास अधिकारी, महेन्द्र गायकवाड़, शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे, मनपा के मुख्य अभियंता एल. पी. गायकवाड़, ठाणे जिला  के बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डाॅ. सुधीर सांवत, सदस्यता शुभदा विधवांश, साई सेवा संस्था के अध्यक्ष डाॅ. स्वाती खान सिंह,नव जीवन निवारा केन्द्र के संचालक फादर मनू,फादर जाॅज आदि मान्वर उपस्थित थे। जिला महिला व बाल विकास अधिकारी महेन्द्र गायकवाड़ ने इस अवसर पर कहा कि जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर के मार्गदर्शन नुसार भिवंडी के हनुमान टेकरी क्षेत्र में वेश्यावृत्ति में लिप्त महिलाओं एवं उनके बच्चों की शिक्षा, देखभाल एवं पुनर्वास आज समय की मांग है.नवजीवन निवारा केंद्र को निवारा गृह योजना के तहत उनके बच्चों की शिक्षा, देखभाल और पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनुदान सहायता के आधार पर मंजूरी दी गई है। यह सुविधा पिछले कई वर्षों से साई सेवा संस्था के मार्फ़त उपलब्ध करवाया जा रहा है। संस्था की अध्यक्षता डाॅ. स्वती सिंह खान इनके बच्चों के लिए भोजन,शिक्षा तथा रहने के लिए आवास मुफ्त उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही इनकी माताओं का पुनर्वास कर उनको रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने हनुमान टेकरी क्षेत्र की महिलाओं से बातचीत करते हुए सभी से मतदाता पंजीकरण पहचान पत्र प्राप्त करने की अपील की और इसके लिए एक विशेष अभियान की भी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस क्षेत्र की महिलाएं स्वत: आगे आकर कोई प्रकल्प तैयार करती है तो मनपा प्रशासन सबसे पहले इनको सहकार्य करेगी। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी, सफाई और जल निकासी जैसी समस्याएं है। जिसपर मनपा आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसका सर्वेक्षण करवाकर जल्द ही इस समस्या से निराकरण किया जायेगा। तत्पश्चात गणेश सोसायटी स्थित नवजीवन निवास गृह में आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे द्वारा नवजीवन निवारा केंद्र का उद्घाटन किया गया। अतिरिक्त आयुक्त ने भिवंडी मनपा के महिला एवं बाल कल्याण समिति द्वारा  विभिन्न योजनाओं से लाभ देने के साथ चिकित्सा सेवा और निवारा केन्द्र के भवन को नगर निगम के करों से मुक्त करने के दायरे में लाने का आश्वासन दिया। डाॅ. स्वती खान के कहा कि चूंकि ये सभी बच्चे तीन से दस वर्ष की आयु के हैं, इसलिए उन्हें शिक्षा की संस्कृति से परिचित कराने के लिए आश्रय में मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में उनके जीवन का अंधेरा नष्ट होकर समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास किया जाएगा। जो निश्चित रूप से सफल होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट